Monday, March 28, 2011

हसरत

चेहरे के ग़म को यु हसी से
तुम ना छिपाया करो
आँखों की हसरतों को खुद में
ना दबाया करो
इन सीप सी पलकों के मोती ना पिघल जाए
आंसू से इनको रोज़ ना भिगोया करो

था वक़्त रंगीन साथ तेरे खुशियाँ जब तक थी
राहों में उसकी कमी से ज़िन्दगी बिखरी
कर याद हर पल को दिल तेरा रोता तो अब भी है
बीतें पलों में कल की हसी को ना भुलाया करो
इन सीप सी पलकों के मोती ना पिघल जाए
आंसू से इनको रोज़ ना भिगोया करो

पतझड़ का मौसम तो दर पे रोज़ ना होगा
कल फिर हसी के साथ सावन लौट आएगा
भिगेंगी खुशियाँ सांस बनकर लम्हों की बूंदों में
बारिश के इंतज़ार में तुम मुस्कुराया करो
इन सीप सी पलकों के मोती ना पिघल जाए
आंसू से इनको रोज़ ना भिगोया करो

1 comment: